हाथरस, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रही शिक्षिका के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। बीएसए ने शिक्षिका को अनुपस्थिति के संबंध में 10 दिन के अंदर पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी मुरसान ने 13 मई को पत्र के माध्यम से बीएसए कार्यालय में जानकारी दी थी कि संविलयन विद्यालय करील से बिना किसी सूचना 21 फरवरी से अनाधिकृत रूप लगातार अनुपस्थित रहने के संबंध में शिक्षिका शबाना को 19 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था।
इसके बावजूद शिक्षिका ने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। बीएसए ने शिक्षिका के खिलाफ नोटिस जारी किया है। बीएसए ने कहा है कि पक्ष प्रस्तुत न करने की स्थिति में शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।