हादसे में शिक्षक की मौत

 

जालौन। उरई से जालौन आ रहा तेज रफ्तार ऑटो मंगलवार सुबह बेकाबू होकर अकोढ़ी दुबे गांव के पास पलट गया। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को सीएचसी पहुंचाया। जहां एक शिक्षक की मौत हो गई।






उरई के जिला परिषद से मंगलवार सुबह करीब पांच बजे छह लोगों को लेकर एक ऑटो जालौन की ओर तेज गति से जा रहा था। उरई-जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकोढ़ी दुबे गांव के पास अचानक ऑटो बेकाबू होकर पलट गया। इसमें सवार अयोध्या निवासी शिक्षक रणधीर यादव (30), कानपुर देहात के अमराहा निवासी राहुल पांडेय (35) व उनके भाई मनोज पांडेय (32), राज राजपूत (18) व इरफान अली (28) व जालौन कोतवाली क्षेत्र के शिक्षक प्रवीण शुक्ला (30) घायल हो गए।







राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। कोतवाल विमलेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस hat 7 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां जालौन निवासी प्रवीण शुक्ला की मौत हो गई। बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई