समर कैप की गतिविधियों की महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने की सराहना,


उन्नाव, 25 मई। औरास के उ प्रा स्कूल रामपुर गढ़ौवा में गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के सात दिवसीय समरकैंप की गतिविधियों को दिखलाते हुए शिक्षक ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवम राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तरप्रदेश कंचन वर्मा को जानकारी दी। शिक्षक प्रदीप वर्मा ने डीजी को कैंप के प्रथम दिवस में गांव में नशामुक्त अभियान द्वितीय दिवस में प्लास्टिक मुक्त गांव की पहल एवम पर्यावरण संरक्षण तृतीय दिवस में लैंगिक रूढवादित लैंगिक समानता विभेद और बालिका क्रिकेट मैच चतुर्थ दिवस


में पक्षी सरंक्षण वृहद वृक्षारोपण पंचम दिवस में इंडोर गेम्स रेलवे फाटक और सड़क सुरक्षा के अंतर्गत ध्यान देने योग्य बातें आग बुझाने के प्रयास एवम जल जाने पर प्राथमिक उपचार छ्ठवे दिन क्राफ्ट कार्यों स्वस्थ शरीर और पौष्टिक भोजन की चर्चा आदि की जानकारी दी। डीजी ने सभी गतिविधियों की फाइल का अवलोकन कर महत्वपूर्ण बतलाया। शिक्षक ने महानिदेशक को विद्यालय प्रोफाइल भी भेंट की। इस दौरान पीएसपीएसए के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव संखवार ने शिक्षक हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की।