एक मोटीवेशनल टीएलएम बच्चों के लिए
शिक्षण कार्य के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करना बेहद जरूरी है। कुछ बच्चे माता-पिता के डर से स्कूल तो रोज आते हैं किंतु कक्षा में उपस्थित रहकर भी वे अनुपस्थित ही रहते हैं क्योंकि उनका दिमाग पढ़ाई से दूर केवल शरारतों में लगा रहता है। या बच्चे पढ़ते तो हैं किंतु फोकस्ड होकर नहीं पढ़ते। ऐसे बच्चों के लिए कक्षा में यह संदेश अवश्य लगा रहना चाहिए ताकि जब भी वे इसको पढ़ें , अपनी गलती को महसूस कर सके और पढ़ाई के प्रति निष्ठावान बनें।