प्राइवेट स्कूलों की तरह परिषदीय स्कूलों में बनेगी अभिभावक हेल्प डेस्क

 

तालग्राम। कॉन्वेंट की तर्ज पर अब परिषदीय स्कूलों में भी अभिभावक हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। इसमें अभिभावकों को स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों की शैक्षिक प्रगति भी बताई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसको प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अप्रैल से जुलाई माह के बीच इसको स्कूलों में व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है।


तालग्राम ब्लॉक में 186 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। दरअसल, सरकारी स्कूलों में योजनाओं के माध्यम से काफी परिवर्तन लाया जा चुका है, लेकिन अब भी कुछ गतिविधियां हैं, जो काॅन्वेंट से कम हैं। इसके कारण बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए अभिभावक निजी स्कूलों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। वजह इनमें हर महीने मासिक टेस्ट होता है। अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों के बारे में बताया जाता है, जबकि परिषदीय विद्यालयों में यह व्यवस्था नहीं है।



अब परिषदीय विद्यालयों में हेल्प डेस्क बनाने की योजना तैयार हुई है। बीईओ ने बताया कि हेल्प डेस्क से अभिभावकों को स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों की शैक्षिक प्रगति भी बताई जाएगी। इस दौरान अभिभावकों की ओर से यदि कोई शिकायत मिलेगी तो उसका रिकाॅर्ड सुरक्षित रखने के लिए रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, बच्चों के बौद्धिक विकास में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए शासन स्तर से यह पहल की गई है।


अभिभावक दर्ज करा सकेंगे शिकायत

बीईओ रमेश चंद्र चौधरी ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को हेल्प डेस्क बनाने के लिए आदेशित किया गया है। अभिभावकों को यदि कोई शिकायत रहती है तो वह हेल्प डेस्क पर दर्ज करा सकते हैं। शिकायतों को रिकॉर्ड के रूप में सहेजा जाएगा। वह बच्चों की शैक्षिक स्थिति के बारे में भी जान सकेंगे।


सरकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी

हेल्प डेस्क से सरकारी योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार होगा। समग्र शिक्षा योजना, बेटी बचाओ, कन्या सुमंगला योजना आदि की जानकारियां दी जाएंगी। साथ ही आउट ऑफ स्कूल बच्चों के बारे में भी अभिभावकों को बताया जाएगा। यही नहीं, स्कूल में वापसी का प्रयास भी डेस्क के माध्यम से होगा।