पीड़िता ने बीएसए पर प्रताड़ित करने का लगया आरोप, भेजा पत्र


 मुंगराबादशाहपुर (नि.सं.)। मुंगराबादशाहपुर के गांव हलऊ का पूरा तरहठी निवासी हिमकर पाण्डेय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।


 इसी के परिप्रेक्ष्य में पीड़ित ने संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक वाराणसी को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। भेजे गए पत्र में बताया है कि मेरे द्वारा मांगी गई सूचना न देने पर बीएसए जौनपुर पर सूचना आयोग लखनऊ ने पच्चीस हजार रूपये का अर्थ दण्ड लगाया था। 




इसी क्रम में बीएसए ने सूचना आयोग में पुर्नस्थापना प्रार्थना पत्र अर्थ दण्ड माफी के लिए प्रेषित किया था। उस प्रार्थना पत्र को निरस्त करते हुए सूचना आयोग ने पूर्व में पारित आदेश पच्चीस अर्थ दण्ड को बरकरार रखा। इसी से खिन्न होकर सूचना न देकर तथा प्रताड़ित करने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 1-5 2024 व 4-5-2024 को सुनवाई लगा कर पीड़ित को कार्यालय में बुलाया जा रहा है।