गर्मी से स्कूल में दो छात्राएं बेहोश


मऊ। तेज गर्मी से बुधवार को स्कूल की 
कक्षा में दो छात्राएं बेहोश हो गईं। दोनों को फतेहपुर मंडाव के सीएचसी पर भर्ती कराया गया। बुधवार को जनपद का अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। यह मंगलवार की अपेक्षा एक डिग्री बढ़ गया था। मधुबन तहसील क्षेत्र के दुबारी में स्थित राष्ट्रीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में हिट वेव से चक्कर आने से कक्षा नौ की छात्रा प्रिया यादव, सलोनी पाल चक्कर आने से गिर गईं।