चुनाव की ट्रेनिंग में जा रहे शिक्षक की कार खड़े ट्रक में भिड़ी

Sonebhadra ,  पिपरी थाना क्षेत्र के कुवारी गांव में स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह हुए एक हादसे में चुनाव की ट्रेनिंग में जा रहा शिक्षक घायल हो गया। उसे हिंडाल्को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है।




म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के कुलडोमरी गांव में स्थित लोझरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक मनोज सिंह बुधवार की सुबह अपनी कार से चुनाव ट्रेनिंग के लिए अनपरा से राॅबर्ट्सगंज के लिए निकले थे। कुवारी गांव के समीप पहुंचते ही उनकी कार का अगला टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप के किनारे खड़े एक ट्रक में जा भिड़ी। कार की गति तेज होने के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना के दौरान अध्यापक ने सीट बेल्ट भी नहीं लगाया था, जिस कारण कार में लगा एयरबैग भी नहीं खुला। हादसे में शिक्षक को काफी चोट आई। मनोज ने बताया कि उन्हें जल्दी चुनाव संबंधी ट्रेनिंग में पहुंचना था। जिला मुख्यालय की दूरी ज्यादा होने के कारण वह कुछ तेज गति से कार चला रहे थे। इस वजह से यह हादसा हो गया। इस हादसे में अध्यापक के हाथ की एक उंगली टूट गई है और सिर व सीने पर भी चोट लगी है। राहगीरों ने शिक्षक को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।