शिक्षिका ने दूसरे विद्यालय के शिक्षकों पर धमकाने का लगाया आरोप

 शाहजहांपुर। तिलहर के प्राथमिक विद्यालय रामपुर नवदिया की सहायक अध्यापिका मीनाक्षी ने दूसरे विद्यालय के शिक्षकों पर धमकाने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की तिलहर इकाई के मंत्री पंकज कुमार गौतम को पत्र लिखकर उन्होंने अपनी समस्या बताई।



मीनाक्षी ने बताया कि एक मई को खंड शिक्षा अधिकारी तिलहर के साथ दो अन्य विद्यालयों के अध्यापक उनके विद्यालय में आए। ये विद्यालय का निरीक्षण करने लगे और अभिलेख मांगे, जब शिक्षिका ने परिचय मांगा तो वे लोग धमकाने लगे। इसका विरोध करने पर कार्रवाई की धमकी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी तिलहर के साथ गाड़ी में बैठकर चले गए।


उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार शिक्षक किसी भी स्थिति में शिक्षण कार्य के समय अपना विद्यालय नहीं छोड़ सकते। इसकी शिकायत बीएसए कार्यालय में भी की गई है। बीएसए रणवीर सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर विभागीय कार्रवाई होगी।