*बीएसए ने अमान्य स्कूलों पर कार्रवाई करने की भेजी नोटिस तो बीईओ लालगंज ने की खानापूर्ति,*
29 अप्रैल तक महज छः अमान्य स्कूलों की खोज कर सके खंड शिक्षा अधिकारी,तत्कालीन बीईओ ने आठ माह पूर्व लगभग एक दर्जन अमान्य स्कूलों को भेजी थी नोटिस,
नोटिस के बाद भी नही बंद हुआ है मान्यता विहीन स्कूलों का संचालन,फिर भी बीईओ ने अब तक नही की कोई कार्रवाई,
नोटिस के बाद अमान्य विद्यालयों के संचालन पर एफआईआर के साथ जुर्माने का है आदेश,
एक लाख तक लिया जा सकता है जुर्माना,उसके बाद भी विद्यालय का संचालन न बंद होने की दशा में दस हजार प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना किया जा सकता है वसूल,
स्थानीय विकास खंड में रोज खुल रहे है नए-नए कॉन्वेंट,लापरवाह बना विभाग,
बीईओ की लापरवाही से शिक्षा माफियाओं पर नकेल लगाना असंभव,
*निष्पक्ष जांच हो तो मान्यता वाले स्कूल भी मानक से है दूर, कैसे मिल गई मान्यता,*
लालगंज विकास खंड में शिक्षा विभाग की लापरवाही से घट रहा है शिक्षा का स्तर।
*दैनिक भास्कर,लालगंज,प्रतापगढ़।*