निर्देश : कक्षा सात की गलत प्रिंट वाली इतिहास की किताबें वापस ली जाएंगी

 

बरेली,   बेसिक शिक्षा विभाग की कक्षा सात की इतिहास की पुस्तक में कक्षा पांच के आठ पेज लगे हैं। इस त्रुटि को एक समाचार पत्र ने प्रमुखता से उठाया था। विभागीय अधिकारियों ने गलत प्रिंट वाली सभी किताबें वापस करने का निर्देश दिया है।



कक्षा सात के छात्रों को हमारा इतिहास और नागरिक जीवन द्वितीय की पुस्तक वितरित की गई हैं। इस किताब में 17 नंबर पेज के बाद इतिहास की विषय वस्तु की जगह कक्षा 5 की विषय वस्तु के पेज लगे हुए हैं। करीब आठ पेज में भैया की ईमानदारी, गौरव पुरस्कार, खेलकूद आदि से जुड़े चैप्टर हैं। इतिहास की किताब में इन चैप्टर को देखकर शिक्षकों के साथ-साथ बच्चे भी संशय में पड़ गए। ध्यान से देखने पर पता चला कि यह कक्षा पांच की किताब प्रकृति के चैप्टर हैं। हिन्दुस्तान ने इस कमी को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद निर्देश दिया गया है कि सभी प्रधानाध्यापक उपरोक्त किताब चेक करके यह पता करें कि उनके यहां इस तरह की गड़बड़ी वाली कितनी किताबें हैं और उन सबको वापस लेकर जमा कर दें।