चुनाव ड्यूटी लगी तो परीक्षाओ पर असर

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में न लगाने के संबंध में कुलसचिव ने लखनऊ समेत पांच जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। चुनाव में ड्यूटी लगने से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रभावित होने की बात पत्र में लिखी गई है।



एलयू से लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर खीरी के कॉलेजों को संबद्धता प्रदान की गई है। एलयू व संबद्ध कॉलेजों में 30 अप्रैल से स्नातक की सम सेमेस्टर-2024 की परीक्षाएं चल रही हैं। इसी बीच चुनाव ड्यूटी भी शुरू हो गई। लिहाजा लुआक्टा अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कुलपति को पत्र लिखा ।