प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार गणेश कुमार को सौंपा गया है। वह बेसिक शिक्षा निदेशालय में संयुक्त शिक्षा निदेशक (शिविर कार्यालय) के साथ यह जिम्मेदारी भी संभालेंगे। भगवती सिंह को साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में संयुक्त शिक्षा निदेशक (शिविर कार्यालय) के साथ-साथ इसकी भी जिम्मेदारी संभालेंगे।