लखनऊ के आठ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी



लखनऊ। एक दिन पहले अमौसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के अगले ही दिन सोमवार को राजधानी के आठ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल प्रशासन को धमकी भरे ई- मेल मिलते ही स्कूलों को खाली कराया गया। पुलिस और बम निरोधक दस्तों ने स्कूलों में छानबीन की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सरोजनीनगर के कैप्टन मनोज पांडेय उप्र सैनिक स्कूल, जानकीपुरम के पायनियर मांटेसरी,

सुशांत गोल्फ सिटी के जीडी गोयनका स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल की पीजीआई और आलमबाग शाखा, विभूतिखंड के जागरण पाब्लिक स्कूल गोमतीनगर के सेंट मैरी स्कूल व विबग्योर हाईस्कूल प्रशासन को सोमवार को धमकी भरे ई- मेल मिले।
जीडी गोयनका में ऑनलाइन क्लासेस चल रही थीं, लिहाजा सिर्फ स्टाफ परिसर में मौजूद था। इसके अलावा अन्य स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। सूचना पर सभी स्कूलों में पुलिस की टीमें पहुंचीं। बम निरोधक दस्ते ने स्कूल परिसर के कोने कोने की छानबीन की डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल आए थे, वहां तुरंत सक्रियता से जांच पड़ताल की गई। कहीं कुछ भी नहीं मिला। ब्यूरो