प्रतापगढ़। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यद्यालय, नारायणपुर जेठवारा का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कक्षाओं के लिए 30 बच्चों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। प्रवेश परीक्षा 29 मार्च को विद्यालय में आयोजित की गई थी।
परीक्षा में अलग-अलग कक्षाओं में प्रवेश के लिए 310 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। आवेदकों को 15 मार्च तक निशुल्क आवेदन फार्म विद्यालय से उपलब्ध कराया गया था। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी छा गई।