● प्रदेश भर में 4512 अनुदानित विद्यालय
● समायोजन प्रक्रिया से शिक्षक संघ नाराज
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के समायोजन की तैयारी शुरू हो गई है। अनुदानित विद्यालयों में छात्र और शिक्षक अनुपात बढ़ाने के लिए समायोजन की तैयारी गई है। शिक्षकों का विवरण भी मांग लिया गया है।
प्रदेश भर में 4512 अनुदानित विद्यालय हैं। जिनमें से बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालय भी हैं जहां छात्र और शिक्षक अनुपात में बड़ा असंतुलन है। कई विद्यालय ऐसे हैं जहां छात्रों से अधिक शिक्षक हैं। अब समायोजन के माध्यम से जिन विद्यालय में छात्र संख्या कम हैं और शिक्षकों की संख्या अधिक है वहां के शिक्षकों को उन विद्यालयों में समायोजित किया जा सकता है जहां छात्र संख्या अधिक और शिक्षकों की संख्या बेहद कम है। समायोजन प्रक्रिया से शिक्षक संघ में नाराजगी है क्योंकि अनुदानित विद्यालयों को वरिष्ठता खोने का डर है। माध्यमिक शिक्षक के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने बताया कि शासन स्तर पर बात रखी जाएगी।