स्कूल में छह शिक्षक मिले अनुपस्थित, छात्रों की उपस्थिति भी कम


बागपत। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को शुगर मिल परिसर के बाल विद्यालय जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया। यहां पर छात्रों की संख्या कम मिली। इसके अलावा स्कूल में तैनात सात शिक्षकों में से सिर्फ प्रधानाचार्य ही उपस्थित मिलीं, जबकि अन्य शिक्षक अनुपस्थित मिले। स्कूल में 70 बच्चों में केवल तीस मिलने और शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने शिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।


इसके अलावा डीएम ने वहां सहकारी बैंक और जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जिला सहकारी बैंक चीनी मिल में 2200 खातेदारों के खाते हैं और भवन की स्थिति जर्जर है। शौचालय की स्थिति खराब मिली। जिलाधिकारी ने बैंक प्रबंधक व बागपत शुगर मिल के संचालक को उनको ठीक कराने, प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति पंजिका देखी। उन्होंने कर्मचारियों को बिना अनुमति कार्यालय से गायब न रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर शुगर मिल प्रधान प्रबंधक वीपी पांडे, जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।