हादसे में शिक्षक की मौत, शिक्षिका गंभीर


रुदौली, अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के


नेशनल हाईवे पर नवीन सब्जी मंडी के पास गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। जबकि उसके साथ रही शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में भर्ती है। दोनों अयोध्या धाम के रायगंज और रानोपाली के रहने वाले बताए जाते हैं।


प्राथमिक विद्यालय सराय पीर में कार्यरत प्रधानाध्यापक अनूप मिश्रा गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे सहायक अध्यापिका प्रीति मौर्य के साथ घर जाने के लिए निकले थे। घर जाने के लिए हाईवे पर पैदल रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी समय उधर से गुजर रहे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बुलाकर दोनों घायलों को सीएचसी रुदौली भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने शिक्षक अनूप कुमार मिश्रा (52) पुत्र उमाशंकर मिश्रा निवासी मोहल्ला रायगंज कोतवाली अयोध्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रीति मौर्या (35) पत्नी सुधांशु मौर्या निवासी मोहल्ला रानोपाली कोतवाली अयोध्या को गंभीर हालत में मेडकल कॉलेज रेफर कर दिया।

बेसिक शिक्षा विभाग में शोक

शिक्षक की मौत की खबर सुनकर खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम, अध्यापक श्रीप्रकाश पाठक, रजनीश, रामानुज तिवारी, पवन लोधी, स्वामी नाथ, मोहित श्रीवास्तव, नवनीत सिंह, रोहित कुमार आदि शिक्षकों का जमावड़ा सीएचसी में लग गया। साथी शिक्षक की मौत से सभी की आंखे नम हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने दुख जताया है।