प्राथमिक विद्यालय से टैबलेट, सिलिंडर और राशन की चोरी

 

कुशीनगर, कसया। थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव घेरा टोले पर प्राथमिक विद्यालय मिया टोली में शनिवार की रात प्रधानाध्यापक कक्ष सहित एक और कमरे का ताला तोड़कर चोरी हो गई। रविवार को सुबह विद्यालय का ताला टूटा देख ग्रामीण ने इसकी सूचना शिक्षक और ग्राम प्रधान को दी। 



शिक्षक रमेश दुबे ने इसकी जानकारी डायल 112 पर दी। विद्यालय से दो टैबलेट, दो बोरी राशन, गैस सिलिंडर और बाक्स तोड़कर उसमें रखी खेल सामग्री चोरी हुई है। शिक्षक रिंकू सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।