शिक्षिका ने हाईवे पर हंगामा किया


सीतापुर। आरबीएसबीएस इंटर कॉलेज कमलापुर के प्रधानाचार्य से परेशान एनसीसी यूनिट की लेफ्टिनेंट शिक्षिका ने हाईवे पर हंगामा काटा और खुदकुशी करने की नीयत से कालेज के सामने हाईवे पर लेट गई, हालांकि राहगीरों ने शिक्षिका को घेरकर बचा लिया। पुलिस ने पीड़ित को शांत कराया । पीड़िता ने प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरबीएसबीएस इंटर कॉलेज कमलापुर में एनसीसी की 19वीं बटालियन की महिला लेफ्टिनेंट के पद पर स्नेहलता की बतौर सहायक अध्यापक तैनाती है। कालेज के प्रबंधक चार छात्राओं की मौत मामले में इन्हें अनुशासनहीनता व अक्षमता के चलते पद से हटा दिया गया था।


लेकिन प्रबंधक के चहेते होने के चलते इन्हें एक अप्रैल 24 को दोबारा कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया गया। शिक्षिका का कहना है कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य के दौरान इनके द्वारा कई अनियमितताएं की गईं। दोबारा कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनने पर शिक्षिका ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इनके द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग की। शिक्षिका का कहना है कि प्रधानाचार्य द्वारा शिकायत वापस लेने का लगातार दबाव बनाया गया। प्रधानाचार्य का कहना न मानने पर लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जाता रहा। यहां तक बिना किसी बैठक या नोटिश के इस सत्र की एनसीसी की सभी यूनिटों को बंद कर दिया गया। शिक्षिका से कार्यालय खाली करने का दबाव बनाया गया। शिक्षिका का रोजाना मोबाइल फोन चेक कराकर जातिसूचक कमेंट किए जाने लगे। आखिरकार प्रधानाचार्य की प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षिका ने हाईवे पर लेटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।