डीएम की चेतावनी बेअसर बीएसए ने रोका वेतन


लखीमपुर खीरी,लोकसभा चुनाव के तहत धर्मसभा इंटर कॉलेज में चुनाव ड्यूटी करने वालों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगा, जिसमें से बेसिक शिक्षा विभाग के 47 लोग गायब रहे। जबकि रोजाना निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने वालों के लिए डीएम कार्रवाई के निर्देश देते रहे।


बावजूद इसके बीएसए बीएसए शिक्षकों से लेकर शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिलाने में नाकाम रहे। या यूं कहें कि अनुचर से लेकर शिक्षामित्र और शिक्षकों पर डीएम के निर्देश का कोई असर नहीं

प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहे- 47

शिक्षामित्र- 29

सहायक अध्यापक 15

अनुचर - एक

प्रधान अध्यापक - दो

दिखा। वहीं प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहने वालों की क्या मजबूरी होगी यह तो वही बता सकते हैं। मगर, एक साथ इतने लोगों का बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहना अनुशासनहीनता दर्शाता है। हालांकि शनिवार को बीएसए ने प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहने वालों को वेतन और मानदेय बाधित करने के निर्देश दिए हैं।