एलन कोटा में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग


कोटा (वि)। आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से शिक्षा संबल  योजना शुरू की गई है। इसके तहत उत्तर भारत के सरकारी विद्यालयों व विद्या भारती संस्थान के हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को एलन कोटा कैंपस में निशुल्क कोचिंग, आवास एवं भोजन की सुविधा मिलेगी। इसकी घोषणा न्यास के ट्रस्टी डॉ. नवीन माहेश्वरी व डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने की।


योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि पहले वर्ष में 12वीं पास 126 विद्यार्थियों का चयन होगा। इसके

लिए विद्यार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए। योजना की अंतिम तिथि 5 जून 2024 है। इसकी परीक्षा 9 जून को राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड में होगी।

विद्यार्थी का 12 वीं विज्ञान में 50 प्रतिशत तथा फिजिक्स, केमेस्ट्री व बॉयलोजी में भी 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। परिणाम 16 जून को घोषित होगा। पढ़ाई 5 जुलाई से होगी। विस्तृत जानकारी एलन के सेंटर्स अथवा वेबसाइट www.allen.ac.in Lnmpnyas.org उपलब्ध है।