दूरस्थ शिक्षा देने में इग्नू विश्व में पहले स्थान पर, बढ़ा रहा मान



प्रतापगढ़। एमडीपीजी कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में मंगलवार को परिचय समारोह का आयोजन किया गया।

प्रो. आरके दूबे ने बताया कि दूरस्थ माध्यम से शिक्षा देने में इग्नू ने विश्व में पहला स्थान प्राप्त किया है। ज्ञान दर्शन, ज्ञान वाणी और स्वयंप्रभा चैनलों के माध्यम से इग्नू देश के कोने-कोने तक शिक्षा का लौ जला रहा है। इग्नू के समन्वयक डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि एमडीपीजी अध्ययन केंद्र पर 40 से


अधिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। किसी भी उम्र का व्यक्ति किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकता है। काउंसलरन डॉ. छविनारायण पांडेय ने विद्यार्थियों को स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा और सार्टिफिकेट कोर्स के बारे में जानकारी दी।

इग्नू के रोजगारपरक कोसों पर भी चर्चा की गई। इसके पूर्व प्राचार्य प्रो. मनोज मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम का संचालन छात्रा दीक्षा जैन ने किया। संवाद