दलों की मतदाता पर्ची लाने पर भी वोट डाल सकेंगे


नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ,  प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अगले तीन चरणो में भी निर्भीक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।



मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोलिंग पार्टियों तथा सेक्टर मैजिस्ट्रेट को निर्देशित करें, कि मतदान के दिन यदि किन्ही कारणों से मतदाता, मतदाता सूचना पर्ची नहीं लाया है तो उसे लौटाया न जाये और मतदान से रोका न जाए। राजनैतिक दलों द्वारा जारी की गयी मतदाता पर्ची लाने वाले मतदाताओं को भी लौटाया न जाये, बल्कि उन्हें मतदान करने की सुविधा दी जाये। मतदान बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए हैं।