शिक्षको का शोषण आपसी फूट के कारण

 

झांसी। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक शिक्षा भवन परिसर में आयोजित हुई जिसको संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रसकेंद्र गौतम ने कहा कि शिक्षको को संगठित होने की आवश्यकता है क्योंकि शिक्षको का शोषण आपसी फूट के कारण हो रहा है, ओर इसका पुरजोर विरोध शिक्षक संगठित होकर ही कर सकता है *


जिला महामंत्री महेश साहू ने कहा कि कई विद्यालय में उतनी ग्रांट ही नहीं मिलती कि वह सिम कार्ड व इंटरनेट सुविधा के लिए रिचार्ज करा सके जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा ने कहा कि सिम कार्ड खरीदने के लिए किसकी

आईडी का प्रयोग होगा इसका कोई आदेश नहीं है और न ही टेबलेट को चलाने का कोई प्रशिक्षण अब तक दिया गया बैठक मे जिलाध्यक्ष रसकेंद्र गौतम, महेश साहू, प्रदीप कुशवाहा, राहुल स्वर्णकार, विपिन त्रिपाठी, नरेंद्र पटेल, दीपक सोनी, अवधेश कुमार, रेखा माहौर, नीतू राजपूत, मुकुंद माधव त्रिवेदी,






अश्वनी राय, विनोद भारती, मु असलम, अश्वनी नामदेव, अनिल साहू, मिथुन कुमार, अमित शर्मा, वर्षा अली श्रद्धा गुप्ता, जया खरे, अरुणा देवी निरंजन, रश्मि पालीवाल, रोहित निरंजन आदि उपस्थित रहे बैठक का संचालन श्रद्धा गुप्ता ने व आभार अनन्या खरे ने व्यक्त किया।