सहायक अध्यापक ने कलछे से प्रधानाध्यापक का फोड़ा सिर


धानापुर (चंदौली)। क्षेत्र के भट्सा अहिकौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को कक्षा में पढ़ाने के लिए कहने पर सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापक का कलछे से मारकर सिर फोड़ दिया। 





घायलावस्था में प्रधानाध्यापक को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रधानाध्यापक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कक्षा खाली था, जिसमें जाने के लिए उन्होंने सहायक अध्यापक राजन से कहा जो कक्षा से बाहर थे। यह बात सहायक शिक्षक को नागवार लगी और वे अपशब्दों का प्रयोग करने लगे।