नकाबपोश हमलावरों ने शिक्षक पर लाठी-डंडे से किया हमला


तीन नकाबपोश हमलावरों ने शिक्षक पर लाठी-डंडे से किया हमला


दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के देवा गांव के खेलकूद मैदान के पास शनिवार को तीन नकाबपोश हमलावरों ने बाइक सवार शिक्षक पर लाठी- डंडे से हमला कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीण घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े। यह देख बाइक सवार हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। साथ ही घायल शिक्षक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दी।






परसौली गांव निवासी राजू सिंह सैदपुर के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। वे कई दिनों से छुट्टी लेकर घर पर ही थे। सुबह बाइक से रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने देवा गांव के खेल कूद मैदान के पास उन्हें घेर कर हमला कर दिया। इधर घटना स्थल के तरफ आते ग्रामीणों को देख हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि किसी से कोई रंजिश नहीं है। नकाबपोश बदमाश कौन थे और क्यों हमला किया। कुछ पता नहीं है। इधर एक सीसीकैमरे में बाइक सवार हमलावरों की तस्वीर कैद हो गई है। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर छानबीन की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है, जिससे हमलावरों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा सके।