दुष्कर्म मामले में प्रधानाचार्य समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज


सहारनपुर। छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में प्रधानाचार्य समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अदालत में छात्रा के भी बयान दर्ज हुए।


देहात कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि उसकी बेटी चिलकाना रोड स्थित एक स्कूल की छात्रा है। 20 अप्रैल को अपनी कक्षा से बाहर निकल रही थी कि उसने प्रधानाचार्य को शिक्षिका के साथ अश्लील करते देख लिया था। आरोप है कि छात्रा को प्रधानाचार्य ने कार्यालय में बुलाया और उसे नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। छात्रा के होश में आने पर प्रधानाचार्य व



प्रधानाचार्य पर लगाया गया था दुष्कर्म करने का आरोप

शिक्षिका ने उसे धमकाया। साथ ही कहा कि वह किसी को इस बारे में नहीं बताएगी। वीडियो बनाने की धमकी दी। इस मामले में मां ने देहात कोतवाली में प्रधानाचार्य पर बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ रूचि गुप्ता व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे। जांच पड़ताल की और छात्रा के बयानों पर मुकदमा दर्ज किया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि जिन पर केस दर्ज हुआ है उसमें प्रधानाचार्य शकील, हया मलिक और राहुल चोपड़ा शामिल है।