इन शिक्षकों को मिले पर्यावरण मित्र के राज्य स्तरीय पुरस्कार


सुश्री गीतिका श्रीवास्तव , सहायक अध्यापक, CS चकिया, निंदुरा, बाराबंकी को विप्रो फॉन्डेशन बैंगलोर के अर्थियन पर्यावरण मित्र के राज्य स्तरीय पुरस्कार 2023, जीतने की आपकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई!


इसी क्रम में श्री मोहम्मद आसिफ सहायक अध्यापक, पीएस मुनीमपुर बरतारा, निंदूरा, बाराबंकी को CEE पर्यावरण शिक्षा केंद्र ,अहमदाबाद, गुजरात के तत्वाधान में राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र शिक्षक पुरुस्कार 2023 के लिए चुने जाने के लिए बधाई।
यह सम्मान आपकी असाधारण प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ता का प्रतिबिंब है। आपके क्षेत्र में आपकी उत्कृष्टता ने आपको वास्तव में अलग कर दिया है, हम सभी लोग आपके साथ इस महत्वपूर्ण अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हैं।
इस बार राज्य विजेताओं का अर्थियान पर्यवरण मित्र पुरस्कार समारोह दिनांक 23-25 मई 2024 को पंचमढ़ी, मध्य प्रदेश के रिजॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है।
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई ।।
उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है की आप औरों को भी प्रोत्साहित करते रहेंगे।