कल जारी होगा मदरसा बोर्ड का परिणाम 


लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं का परिणाम बृहस्पतिवार को जारी किया जाएगा। एनआईसी में परीक्षार्थियों नंबरों की फीडिंग का काम अंतिम चरण में चल रहा है।



मदरसा शिक्षा परिषद की इन परीक्षाओं में प्रदेश भर से 1,41115 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। पर, परीक्षाओं में सख्ती के कारण 1,13100 परीक्षार्थी शामिल हुए। बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी ने बताया कि परीक्षार्थियों के अंक की फीडिंग का काम अंतिम चरण में चल रहा है। अगर कोई तकनीकी अड़चन नहीं आई तो 30 मई को परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।