पुलिस भर्ती बोर्ड को भेजा प्रश्न पत्रों का रिकॉर्ड




मेरठ। यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से बरामद प्रश्न-पत्र का रिकार्ड साझा किया है। बोर्ड को बताया गया है कि कुछ प्रश्नपत्र गिरफ्तार किए गए रवि अत्री समेत बाकी आरोपियों से बरामद किए गए थे। इन प्रश्नपत्र के प्रश्नों का रिकार्ड देते हुए यह जानकारी मांगी गई है कि क्या ये प्रश्नपत्र ही परीक्षा के लिए आए थे। इसके बाद एसटीएफ इस बात की पुष्टि अधिकारिक रूप से मान लेगी कि यही प्रश्नपत्र परीक्षा के लिए छपवाए गए थे।