गुमराह कर नौकरी कर रहे फर्जी शिक्षक पर एफआईआर



बस्ती। फर्जी अभिलेख के जरिए सहायक अध्यापक की नौकरी करने वाले शिक्षक पर परशुरामपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। परशुरामपुर ब्लाॅक के खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय मरवटिया में संतकबीरनगर के मगहर निवासी आरोपी अनिल कुमार गुप्ता ने फर्जी अभिलेख तैयार कर विभाग को गुमराह करते हुए जनपद में कार्यभार ग्रहण किया।






तहरीर में बीईओ ने कहा है कि आरोपी ने बेसिक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र का फर्जी/कूटरचित अंकपत्र के आधार पर छद्दम पूर्ण तरीके से नियुक्ति पत्र हासिल किया। इसके बाद उसने फर्जी स्थानांतरण आदेश एवं कार्यभार युक्त प्रमाणपत्र तैयार करते हुए विभाग को गुमराह किया। इतना ही नहीं, उसने जनपद बस्ती में कार्यभार ग्रहण कर शासकीय धन का आहरण किया। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।