नया सवेरा के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा नैतिकता का पाठ


बलिया। यूपी बोर्ड के विद्यालयों में नवीन शैक्षिक सत्र में अब नया सवेरा होगा। इस नया सवेरा के तहत विद्यार्थियों को संस्कार, नैतिक शिक्षा एवं मूल्यों का पाठ पढ़ाया जाएगा। यह शिक्षा विद्यार्थियों को प्रार्थना के समय दी जाएगी। बोर्ड द्वारा जारी किए गए शैक्षिक कैलेंडर में इसकी व्यवस्था की गई है।


नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यूपी बोर्ड हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके तहत अब माध्यमिक स्कूलों में बच्चे नैतिक शिक्षा का ज्ञान भी सिखाया जाएगा।

नए सत्र में नया सवेरा कार्यक्रम के तहत सुबह के समय होने वाली प्रार्थना सभा में शिक्षाधिकारी सप्ताह
में दो दिन पहुंचेंगे। वह बच्चों से कॅरिअर, नियमित दिनचर्या, अनुशासन, जीवन मूल्यों से संबंधित प्रेरक प्रसंग आदि पर संवाद करेंगे। कार्यक्रम में पुरातन छात्रों एवं सफल
सभी प्रधानाचार्यों को शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार विद्यालय में शिक्षण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रार्थना सभा में नए सत्र में नया सवेरा कार्यक्रम के तहत होने वाले



व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जा सकेगा। जिसमें छात्र छात्राओं को शिक्षण के साथ- साथ संस्कारित एवं अनुशासित बनने की शिक्षा भी दी जाएगी।


15 मिनट की होगी प्रार्थना सभा
यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। जिसमें आज का सुविचार भी प्रस्तुत किया जाएगा। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों के द्वारा प्रत्येक दिन जीवन मूल्यों का महत्व, राष्ट्र भक्ति, समाज सेवा, महापुरुषों का जीवन चरित्र, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, यातायात एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में
विचार रखे जाएंगे।


प्रातःकालीन कार्यक्रम में बच्चे शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी समझ सकेंगे। रमेश कुमार सिंह, डीआईओएस।