पुरानी पेंशन के लिए एकजुटता दिखाएं


लखनऊ। विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्ट्रीरियल एसोसिएशन उप्र. के नवनियुक्त पदाधिकारियों को राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सतीश पांडेय ने कहा कि यह समय कर्मचारियों के बहुत अहम है। सभी संवर्ग के पद अधिक संख्या में रिक्त हैं। पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी है। कर्मचारियों की एकता ही हम सब की ताकत है।


विभूतिखंड स्थित विद्युत सुरक्षा निदेशालय सभागार में सतीश पांडेय ने नई कार्यकारिणी में संरक्षक व सलाहकार सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री धनंजय सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव को शपथ दिलाई।