शिक्षकों को अगले माह से स्थानांतरण का आश्वासन


: परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया चुनाव खत्म होने के बाद अगले महीने शुरू करने का आश्वासन शिक्षकों को दिया गया है। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा और बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल से मुलाकात की।

दोनों ही अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में ही शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाए। एक जिले से दूसरे जिले में शिक्षकों का सामान्य व पारस्परिक स्थानांतरण होना है। वहीं जिले के अंदर भी स्थानांतरण किया जाना है। बीते शैक्षिक सत्र के करीब 2,400 शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी स्थानांतरण प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है।