16 May 2024

सीबीएसई स्क्रूटनी के लिए कल से आवेदन



प्रयागराज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12 के परीक्षार्थियों के लिए स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन संबंधी सूचना जारी कर दी है। स्क्रूटनी के लिए 17 से 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदकों को 500 रुपये प्रति विषय के हिसाब से शुल्क देना होगा।


इसके अलावा परीक्षार्थी आरटीई के तहत अपनी जंची हुई उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं। फोटोकॉपी लेने के लिए एक व दो जून को ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्रति उत्तरपुस्तिका 700 रुपये शुल्क देना होगा। यदि इन दो चरणों में मूल्यांकन से परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं हैं तो वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए छह और सात को ऑनलाइन आवेदन होंगे।