उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2024 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। बोर्ड की इन परीक्षाओं में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। 90.3 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं जबकि 86.7 प्रतिशत लड़के पास हुए। बोर्ड के चेयरमैन डा.इफ्तेखार अहमद जावेद ने इन परीक्षाओं में पास होने वाले सभी परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं 88.5 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। इन परीक्षाओं में कुल 114723 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 101602 छात्र-छात्राएं पास हुए।