शिक्षिका ने मारा थप्पड़ मासूम के दो दांत टूटे




लखनऊ। जानकीपुरम स्थित सेंट मैरी इंटर कॉलेज में गंभीर चोट लगने से नर्सरी के छात्र माधव के दो दांत टूट गए। आरोप है कि क्लास के दौरान शिक्षिका लक्ष्मी ने माधव को थप्पड़ मार दिया। चोट लगने से दांत टूट गए और मुंह से खून आने लगा। कॉलेज परिसर में बृहस्पतिवार को शिक्षिका लक्ष्मी नर्सरी की क्लास ले रही थीं। उन पर आरोप है कि जब छात्र छुट्टी से पहले क्लासरूम से बाहर देख रहा था तभी उन्होंने माधव को थप्पड़ मार दिया। इससे बच्चे के ऊपरी जबड़े के दो दांत टूट गए और खून निकलने लगा। सूचना पर अभिभावक स्कूल पहुंचे और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया।


संस्थान की प्रधानाचार्य दीपिका अरोड़ा के अनुसार, दरवाजा खोलने के दौरान माधव को चोट आई है। शिक्षिका से माफीनामा लिखवाया गया है। हालांकि, अभिभावक से लिखित शिकायत मांगी गई है। इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए स्कूल में सतर्कता बरती जाएगी।