समर कैंप को लेकर स्कूल खोलने का आदेश प्रदेश के लाखों बेसिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को प्रताड़ित करने वाला

पीलीभीत। गर्मियों की छुट्टियों के बीच समर कैंपों को लेकर परिषदीय स्कूलों के खोलने के आदेश से शिक्षक नाराज हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पांच से 11 जून तक परिषदीय स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है।



महानिदेशक के आदेश को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के नेताओं का कहना है कि महानिदेशक ने परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक के ग्रीष्मावकाश का भी संज्ञान नहीं लिया है।


इन नेताओं का कहना कि अधिकतर बेसिक शिक्षक दूरस्थ जनपदों में कार्यरत हैं। ऐसे में सभी घरों को जा चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश का तापमान अधिक है। भीषण गर्मी में बच्चों का निकला भी दूभर है। गर्मी के कारण तमाम मौतें हो चुकी हैं। आदेश प्रदेश के लाखों बेसिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को प्रताड़ित करने वाला है।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लाल करन ने बताया कि प्रांतीय नेताओं ने महानिदेशक को ज्ञापन सौंप देकर उक्त आदेश को निरस्त करने की मांग की है।