मण्डल/जनपद स्तर पर लम्बित प्रकरणों की आख्या उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में


मण्डल/जनपद स्तर पर लम्बित प्रकरणों की आख्या उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में



महोदय,

कृपया राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांकः गु०वि०/शिकायती / लम्बित प्र०/158/ 2024-25 दिनांक 08.04.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में गुणवत्ता यूनिट, राज्य परियोजना कार्यालय में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रकरणों के सम्बन्ध में जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये जाँच/कृत कार्यवाही की आख्या राज्य परियोजना कार्यालय

को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त के सम्बन्ध में संलग्न सूची के अनुसार प्रकरणों की आख्या राज्य परियोजना कार्यालय को अद्यतन उपलब्ध नहीं करायी गयी है।

अतः उक्त के सम्बन्ध में सूची संलग्न करते हुए पुनः निर्देशित किया जाता है कि उल्लिखित • प्रकरणों की जाँच करते हुए साक्ष्यों सहित जाँच आख्या एक सप्ताह के अन्दर राज्य परियोजना कार्यालय एवं गुणवत्ता यूनिट की ई०मेल आई०डी० qualitycellup2022@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

संलग्नक उक्तवत्।