सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख तय होने का फर्जी पत्र प्रसारित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन उसको लेकर फर्जी पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया है। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का एक पत्र प्रसारित किया गया और उसके मुताबिक 29 जून व 30 जून को लिखित परीक्षा कराए जाने की ब्रात लिखी गई। इस पत्र को लेकर दिन भर तरह-तरह की चर्चाएं चलीं। 




आखिरकार पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से एक्स पर एक पत्र पोस्ट किया गया, जिसमें इसे पूरी तरह फर्जी व भ्रामक बताया गया है। पुलिस इंटरनेट मीडिया पर यह फर्जी पत्र प्रसारित करने वाले की पहचान करने के लिए जुट गई हैं और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए बीती 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित की गई थीं। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद कर दी गई थी। 50 लाख अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था।