BLO की सेवाएं समाप्त व सुपरवाइजर/प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के निर्देश


मुरादाबाद। डीएम मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर बी0एल0ओ/शिक्षा मित्र समद खान, सुपरवाइजर जर्रार हुसैन प्रधानाध्यापक क0प्रा0वि0 ढकिया निलम्बित एवं मौ0 हनीफ नि0ग्रा0 छतरपुर कुंदरकी एवं बी0एल0ओ0 समद खान के विरूद्ध करायी गयी एफ0आर0दर्ज। लोकसभा क्षेत्र 8 संभल के मतदान के ​दौरान 07 मई,2024 को बूथ संख्या 398 ग्राम छतरपुर कुंदरकी में एक 12 वर्षीय लड़की द्वारा मताधिकार का प्रयोग किये जाने का हुआ था विडियो वायरल।


अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा उक्त प्रकरण में की जांच में बी0एल0ओ0 समद खान, सुपरवाइजर जर्रार हुसैन,मौ0 हनीफ कूटरचित आधार कार्ड बनवाने तथा उसके आधार पर फरीन का नाम मतदाता सूची में संम्मिलित कराने में पूर्ण रूप से पाये गये दोषी। प्रकरण को डीएम ने गम्भीरता से लेते हुये अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को पूरे प्रकरण में सहयोगी मौ0 हुसैन एवं बी0एल0ओ समद खान के विरूद्ध तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के साथ—साथ बी0एस0ए0 को ​बी0एल0ओ0​/शिक्षा मित्र समद खान की सेवा समाप्त करने एवं सुपरवाइजर/प्रधानाध्यापक कम्पोजिट प्रा0वि0 ढकिया ब्लाक कुंदरकी जर्रार हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के दिये निर्देश।