मतदान ड्यूटी में अनुपस्थित 6 कर्मचारी निलंबित

 

बस्ती। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने मतदान ड्यूटी में बगैर सूचना के गैरहाजिर रहने वाले 6 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान यह निर्णय लिया। डीएम ने कहा कि यदि पति-पत्नी दोनों में से किसी एक चुनाव ड्यूटी में हिस्सा लिया है तो उन्हें कार्रवाई से मुक्त कर दिया जाएगा। कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों ने गंभीर बीमारी से ग्रसित बताया। इस पर डीएम ने चार सदस्यीय कमेटी गठित की है।



इस कमेटी के सदस्य एआरओ सदर, तहसीलदार सदर, एबीएसए सदर, डीसी मनरेगा हैं। यह कमेटी अस्वस्थ लोगों की जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। संतोषजनक रिपोर्ट मिलने पर संबंधित लोगों को कार्रवाई से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित करते हुए उन्हें मूलवेतन पर कर दिया जाए। इस मौके पर परियोजना निदेशक राजेश झा, भूमि संरक्षण अधिकारी डाॅ. राजमंगल चौधरी आदि मौजूद रहे।