नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग में तैनात 52 संविदाकर्मियों को गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया। दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ये नियुक्तियां नियम विरुद्धथीं और इन कर्मियों को बिना मंजूरी लिए नौकरी पर रखा गया था। 2017 में आई रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।