32% अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई


लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में अनुपस्थिति मिले 32 प्रतिशत शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। बीते अप्रैल महीने में कुल 7,887 शिक्षक स्कूलों से गायब मिले और इसमें से 5,379 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं 2,508 शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से पत्र जारी कर सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) से जवाब-तलब किया गया है। जल्द शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से पत्र जारी कर 24 मई तक शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी गई है। इस मामले में सभी बीएसए से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन वेतन काटने के साथ-साथ अगर वह लगातार अनुपस्थित मिल रहे हैं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।