25 शिक्षक को स्कूल से गायब रहने पर नोटिस तामील

 

Primary ka master

प्रतापगढ़। जिला बेशिक शिक्षा आधिकारी भूपेंद्र सिंह ने लापरवाह मास्टरों को सुधारने के लिए वेतन मानदेय भुगतान पर रोक लगाया जा रहा है लेकिन बिगड़ चुके शिक्षकों में बहुत कम सुधार देखने को मिल रहा है। स्कूल समय में गायब रहने वाले 25 शिक्षक का वेतन मानदेय भुगतान पर रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस तामील करवाया गया है।