प्रयागराज । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत 55,25,342 छात्र-छात्राओं को 20 मई के बाद अंकपत्र सह प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम तो 20 अप्रैल को ही घोषित कर दिया था लेकिन अब तक अंकपत्र छपकर क्षेत्रीय कार्यालयों को नहीं मिल सके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक अंकपत्र सह प्रमाणपत्र प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली क्षेत्रीय कार्यालयों में पहुंच जाएंगे।
उसके बाद क्षेत्रीय कार्यालयों से संबंधित जिलों को भेजा जाएगा और उसके बाद स्कूल स्तर से वितरण शुरू होगा। ऐसे में मई अंत तक अंकपत्र सह प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है। 2024 की हाईस्कूल परीक्षा में 2947335 और इंटर में 2578007 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय समेत कई उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट का अंकपत्र सह प्रमाणपत्र मूलरूप में प्रस्तुत करना होता है। इसलिए इंटर में सफल परीक्षार्थियों में थोड़ी बेचैनी है।