परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश 18 मई से, 17 जून तक स्कूल रहेंगे बंद


हाथरस के बेसिक शिक्षा विभाग ने ग्रीष्म अवकाश की तारीख घोषित कर दी है। 18 मई से 17 जून तक परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश रहेगा। विभागीय अधिकारियों ने शिक्षकों को विद्यार्थियों को गृह कार्य देने के आदेश दिए हैं। 


हाथरस जिले में 1236 परिषदीय विद्यालयों में कीरब 1.23 लाख विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। यह विद्यार्थी बेसब्री से ग्रीष्म अवकाश का इंतजार कर थे। आखिरकार विभाग ने ग्रीष्म अवकाश की घोषणा कर दी है। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में 18 मई से 18 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश 20 मई से शुरू होता है जो 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहता है। इस बार 16 जून को रविवार पड़ रहा है। 17 जून को बकरीद पड़ रही है। इसलिए अब विद्यालय सीधे 18 जून को ही खुलेंगे। इधर डिग्री कॉलेजों में 16 मई से 30 जून तक ग्रीष्म अवकाश प्रस्तावित हैं।