आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सर्वेक्षण 17 जून से


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग 17 जून से प्रदेश भर में 6 से 14 साल तक के आउट ऑफ स्कूल बच्चों के परिवारों का सर्वेक्षण 17 जून से शुरू होगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम. के शन्मुगा सुन्दरम् ने जिलाधिकारियों के नाम निर्देश जारी कर दिए हैं। 



निर्देश के अनुसार, पहले चरण का सर्वेक्षण 17 जून से 16 जुलाई तक होगा। उसके बाद दूसरे चरण में एक अगस्त से 31 अगस्त तक सर्वेक्षण किया जाएगा। उनका दाखिला कराने के साथ ही ब्योरा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।