आरोप, मदरसा शिक्षक ने मलेशिया भेजने के नाम पर की 1.37 लाख की ठगी


गंजमुरादाबाद। मलेशिया भेजने के नाम पर मदरसा शिक्षक ने युवक से 1.37 लाख की ठगी कर ली। सत्यापन में वीजा फर्जी साबित हुआ तो ठगी का पता चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की है।








बांगरमऊ कोतवाली के फतेहपुर हमजा गांव निवासी अब्दुल कादिर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक मदरसे में जिला कानपुर देहात का निवासी शिक्षक है। उसने, उसे मलेशिया भेजने का झांसा दिया और वीजा व विदेश भेजने में 1.37 लाख रुपये का खर्च बताया। पीड़ित का आरोप है कि उसने जैसे- तैसे रुपयों की व्यवस्था कर शिक्षक को दिए। काफी कहने पर दो महीने बाद उसने वीजा दिया और फिर लापता हो गया।




मदरसा न आने और फोन भी बंद है। पीड़ित के अनुसार वीजा की जांच कराई गई तो वह फर्जी निकला। तलाश करते हुए कानपुर देहात स्थित उसके गांव भी गया लेकिन वहां पता चला कि आरोपी अपने घर से भी कहीं चला गया है। पीड़ित ने मदरसा शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल राजकुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।